सरकार का तोहफा, किसानों को इस फसल पर मिलेगा मुनाफा 

Moneycontrol News August 23,  2024

By Roopali Sharma

श्रीअन्न फसलों की खेती करने वाले किसानों को बड़ी राहत मिली है.  इस योजना से लाखों किसानो को फायदा होगा 

मध्य प्रदेश सरकार ने श्रीअन्न फसलों को बढ़ावा देने के लिए रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना को लागू कर दिया है

योजना के तहत इन फसलों की खेती करने वाले किसानों को बढ़िया क्वालिटी के बीज देने के साथ ही उन्हें आर्थिक मदद भी दी जाएगी

कोदो-कुटकी उपज को MSP पर खरीदने की घोषणा की गई है. इसके साथ ही 1000 रुपये प्रति क्विंटल बोनस भी दिया जाएगा

15 अगस्त 2024 से रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन लागू होने के साथ ही किसानों को इसका लाभ मिलना शुरु हो गया है

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य के किसानों की  मिलेट्स फसलों का उचित दाम दिलाने के लिए योजना को लागू किया गया है

केंद्र सरकार ने जून 2024 में फसलों की एमएसपी जारी की थी, जिसके अनुसार रागी के एमएसपी रेट में 444 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है

मध्य प्रदेश कृषि विभाग के अनुसार राज्य के खंडवा, डिण्डौरी, मण्डला, सिवनी  और जबलपुर जिलों में में मिलेट्स फसलों की खूब खेती की जाती है

मिलेट्स फसलों की खेती करने के लिए 2,500 से ज्यादा नए किसान जुड़े हैं

सरकार किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के साथ प्रति क्विंटल पर 125  रुपये का बोनस दे रही है. इसके लिए 1 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है