खंडाधार- ओडिशा  का सबसे खूबसरत वाटरफॉल 

अद्भुत जलप्रपात खंडाधार 244 मीटर ऊंचाई से नीचे गिरता है

मानसून के मौसम में इसकी सुंदरता देखने लायक होती है

खंडाधार ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों में है

यह राज्य का दूसरा जबकि देश का 12वां सबसे ऊंचा जलप्रपात है

इस क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के पक्षी रहते हैं जिनमें कुछ दुर्लभ हैं

इस जलप्रपात के आसपास कई मनोरम स्थल हैं, जो दर्शनीय हैं

यूं तो यहां साल भर  पर्यटक आते हैं पर सर्दियों में आना बेस्ट है

यूं तो यहां साल भर  पर्यटक आते हैं पर सर्दियों में आना बेस्ट है

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें