Tomato Ketchup की डिमांड है हाई, इस बिजनेस से खूब बरसेगा पैसा!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News August 24,  2024

अगर आप किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में हैं जो हर सीजन में चले. इसके साथ ही बंपर कमाई हो तो हम आपको एक Business Idea दे रहे हैं

 हम जिस Business की बात कर  रहे हैं वो है टोमैटो सॉस और Tomato Ketchup का. जिसे आप शुरू कर सकते हैं

आज कल तो इसके बिना चटनी भी अधूरी मानी जाती है. सब्जियों से लेकर सॉस, केचअप या पिज्जा, बर्गर आदि में इसका इस्तेमाल होता है

Tomato Sauce & Tomato Ketchup की डिमांड अमूमन हर समय और ज्यादातर घरों या होटल-रेस्टोरेंट में रहती है

कैचप बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम 2 लाख रुपये का निवेश करना पड़ेगा

Tomato Sauce or Tomato Ketchup  के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास लाइसेंस भी होना जरूरी है. बिना लाइसेंस के आप यह बिजनेस नहीं चला सकते हैं

Tomato Ketchup का बि‍जनेस शुरू करने के ल‍िए सरकार भी आपकी मदद करती है.  प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आपको 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन मिल सकता है

इस बिज़नेस को आप खूब सारा पैसा कमा सकते हैं. यह बिज़नेस उन महिलाओं के लिए सबसे अच्छा विकल्प है जो कुछ काम करना चाहती हैं