25 के बाद हर पुरुष हर साल ये 5 टेस्ट जरूर कराएं

25 पार पुरुषों को हर साल विटामिन बी 12 का टेस्ट कराना चाहिए.

विटामिन बी 12 से हमारे नर्व के फंक्शन के के काम का पता चलता है.  

साल में एक बार पुरुषों को विटामिन डी का टेस्ट जरूर कराना चाहिए.

विटामिन डी कैल्शियम के अवशोषण और हड्डियों के लिए जरूरी है.  

साल में एक बार कंपलीट ब्लड शुगर टेस्ट जरूर कराना चाहिए.

साल में एक बार पुरुष को मेटाबोलिज्म टेस्ट भी कराना जरूरी है 

25 पार पुरुषों को साल में एक बार हार्ट की स्क्रीनिंग करानी चाहिए. 

हार्ट की स्क्रीनिंग से गंदे कोलेस्ट्रॉल के बारे में पता चलता है. 

25 पार पुरुष को एक बार एलएफटी और केएफटी टेस्ट कराना चाहिए.  

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें