किस देश को मिलता है सबसे ज्‍यादा टैक्‍स, भारत कहां

फ्रांस को उसकी जीडीपी का 46% टैक्‍स से मिलता है. 

दूसरे नंबर पर इटली को जीडीपी का 43% मिलता है.

जर्मनी की जीडीपी में 39% हिस्‍सा टैक्‍स का रहता है. 

यूके की जीडीपी की 34% रकम टैक्‍स से आती है.

कनाडा को जीडीपी का 33% हिस्‍सा टैक्‍स से मिलता है. 

ब्राजील और जापान में भी यह रकम 33% पड़ती है. 

दक्षिण कोरिया में जीडीपी की 32% रकम टैक्‍स आती है. 

अमेरिका को उसकी जीडीपी का 28% टैक्‍स से मिलता है. 

भारत में यह आंकड़ा जीडीपी का 12% ही रहता है. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें