99 साल बाद आपका नहीं रहेगा फ्लैट?

इस तरह की बातें आपने जरूर सुनी होंगी. 

इसमें काफी हद तक सच्चाई है लेकिन यह पूरा सच नहीं है.

अधिकांश फ्लैट लीजहोल्ड प्रॉपर्टी पर बनाए जाते हैं.

यह लीज 30 से 99 साल की होती है.

99 साल पूरे होने पर वह प्रॉपर्टी ओरिजनल मालिक के पास चली जाती है.

मूल मालिक चाहे तो बिल्डिंग पूरी ढहा सकता है.

लेकिन बिल्डर इससे पहले ही लीज बढ़वा लेता है.

कई बार बिल्डर इस प्रॉपर्टी को पूरी तरह खरीद लेता है.

अगर बिल्डिंग गिरती है तो भी फ्लैट खरीदारों को पैसा दिया जाता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें