NET और SET में क्या  होता है अंतर?

NET और SET की परीक्षा हर साल होती है.

इसके जरिए  असिस्टेंट प्रोफेसर की योग्यता प्राप्त की  जाती है.

NET की परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होती है.

वहीं SET की परीक्षा  राज्य स्तर पर होती है.

NET, SET परीक्षाएं  लगभग समान  उद्देश्यों के लिए  होती है.

यह परीक्षाएं अलग-अलग संस्थाओं द्वारा आयोजित की जाती हैं.

NET की परीक्षा साल  में दो बार होती है.

SET की परीक्षा आम  तौर पर साल में एक  बार होती है.

दोनों के जरिए  असिस्टेंट प्रोफेसर  बनते हैं.