इस हीरे के आगे कोहिनूर भी फेल

बोत्सवाना में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा मिला है.

2492 कैरेट का  हीरा, कीमत 355 करोड़ रुपये

बोत्सवाना के राष्ट्रपति को यह विशाल हीरा दिखाया गया.

इसे देखकर राष्ट्रपति मोकग्वेत्सी मासीसी की आंखें फटी रह गईं.

बोत्सवाना में बड़े- बड़े हीरे के खान हैं.

इससे पहले यहां 1,758 कैरेट का हीरा मिला था.

वहीं दक्षिण अफ्रीका में दुनिया का सबसे बड़ा खोजा गया था.

3,016 कैरेट के उस हीरे को कलिनन डायमंड के नाम से जाना जाता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें