अंग्रेजी से नफरत क्यों करते हैं स्पेन के लोग, क्या आप जानते हैं वजह?

अंग्रेजी भाषा दुनिया के बहुत सारे देशों में बोली जाती है.

लेकिन इस भाषा को नापसंद करने वालों की भी कमी नहीं है.

स्पेनिश भी अंग्रेजी को सख्त नापसंद करने वालों में शामिल हैं.

इसकी एक वजह स्पेनी भाषा का फोनेटिक होना है.

स्पेनिश में कहा जाता है वैसा ही लिखा जाता है.

अंग्रेजी में ऐसा नहीं है जिससे वह बहुत कठिन भाषा हो जाती है.

अंग्रेजी के एकवचन, बहुवजन के नियम भी अजीब और अतार्किक हैं.

अंग्रेजी में अनियमित क्रियाओं की भरमार है, जिनका कोई नियम नहीं है.

अंग्रेजी में बहुत सारे शब्दों के उच्चारण भी भ्रामक होते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें