भारत और अमेरिका के बीच कई हथियारों को लेकर सौदा हुआ है.

इसमें एमक्यू-9 रीपर भी है, जिसे शिकारी ड्रोन भी कहते हैं.

एमक्यू-9 रीपर ड्रोन की रेंज 1850 KM है और यह 50K फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता है.

एमक्यू-9 रीपर में 1700 किग्रा वजन तक बम रखे जा सकते हैं.

इसमें टारगेट के लिए विजुअल सेंसर, इंफ्रारेड सेंसर, इन्फ्रारेड कैमरा, लेजर डेसिग्नेटर भी है.

एमक्यू-9 रीपर ड्रोन की अधिकतम गति 445 किमी प्रति घंटा है.

एमक्यू-9 रीपर के पंखों का फैलाव 66 फीट (20 मीटर) तक होता है.

एमक्यू-9 रीपर ड्रोन की लंबाई 36 फीट (11 मीटर) और ऊंचाई 12.5 फीट होती है. 

एमक्यू-9 रीपर का खाली वजन 2222 किग्रा और अधिकतम टेकऑफ वजन 4763 किलोग्राम है. 

एमक्यू-9 रीपर ड्रोन की फ्यूल कैपेसिटी 1814 किग्रा है.