दुनिया का सबसे बड़ा हीरा कौन सा है?

बोत्सवाना में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा मिला है

कोल्ड ड्रिंक की केन जितना बड़ा यह हीरा 2492 कैरेट का है  

दुनिया का सबसे बड़ा हीरा कलिनन डायमंड है

इसे 1905 में दक्षिण अफ्रीका की खदान में पाया गया था

कलिनन डायमंड 3106 कैरेट का था

इसको ढूंढने वाली कंपनी ने इसे ब्रिटेन के राजा  किंग एडवर्ड (सप्तम) को दे दिया

हीरे के 9 बड़े टुकटे और 97 छोटे-छोटे टुकड़े किये गए

बसे बड़ा टुकड़ा ब्रिटेन के राजा के राजदंड में लगा है

बाकी टुकड़े भी राज परिवार के पास ही हैं