इन शेयरों में कमाई का मौका, चेक करें ट्रिगर्स!

by Roopali Sharma | aug 27, 2024

भारतीय शेयर बाजार में 26 अगस्त को ग्लोबल बाजारों से ठीक-ठाक संकेत मिले हैं यानि बाजार टेक्निकली मजबूत है

इस बीच आइए उन शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें कारोबार के दौरान सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है

ONGC: कंपनी ने Offshore Site से ऑनशोर टर्मिनल तक अपनी गैस निर्यात लाइन को सफलतापूर्वक चालू कर दिया है

Transport Corporation of India: कंपनी को ₹1,200 शेयर के भाव से इक्विटी शेयरों के बायबैक के लिए बोर्ड की मंजूरी मिली

Karur Vysya Bank: रिजर्व बैंक ने करूर वैश्य बैंक में 9.99% हिस्सेदारी हासिल करने के SBI MF के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है

Religare Enterprises: ED ने कंपनी की हेल्थ बीमा सब्सिडियरी कंपनी, केयर हेल्थ इंश्योरेंस के ESOP शेयरों को फ्रीज कर दिया 

JSW Energy: कंपनी को अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई से 250 मेगावाट पावर प्रोजेक्ट लगाने के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है

Uno Minda: टोकाई रिका मिंडा इंडिया ने राजस्थान के रीको इंडस्ट्रियल एरिया, नीमराना में एक नया प्लांट खोलने का ऐलान किया 

Bharat Electronics & Trent: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अपने निफ्टी इक्विटी इंडेक्स में बदलाव का ऐलान किया है

Zydus Lifesciences: जाइडस की सहायक कंपनी और टेमासेक पोर्टफोलियो कंपनी परफेक्ट डे इंक ने एक समझौते पर साइन किए हैं