NBCC India बांट रही बंपर डिविडेंड

by Roopali Sharma | aug 26, 2024

मिड-कैप नवरत्न कंपनी NBCC India शेयरधारकों को डिविडेंड बांट रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 6 सितंबर 2024 है

24 अगस्त को कंपनी के शेयरों में 1.90 फीसदी की गिरावट आई. यह स्टॉक BSE पर 178.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है

कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 198.25 रुपये है. वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 46.61 रुपये है

NBCC को कोच्चि मेट्रो रेल से 700 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर में 17.4 एकड़ जमीन का डिवेलपमेंट किया जाना है

NBCC India में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के पास 61.75 फीसदी शेयर हैं. दूसरी ओर, FII ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है

पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 28 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल अब तक कंपनी के शेयर 118 फीसदी भाग चुके हैं

पिछले  एक साल में इसके निवेशकों को 263 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हुआ है

पिछले 2 साल में सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयरों में 435 पर्सेट से अधिक की तेजी आई है