6 दिन सांस रोककर रह सकता है कौन सा जीव?

बिना सांस लिए जीने की कल्पना भी नहीं की जा सकती 

हर जीव के सांस लेने के लिए उसके शरीर में एक तंत्र मौजूद होता है

हालांकि एक ऐसा भी जीव है, जो बिना सांस लिए 6 दिन रह सकता है 

बिच्छू धरती का ऐसा जीव है, जो अपनी सांस 6 दिन तक रोक सकता है

इसके पीछे बिच्छू का खास तरीके से बने हुए फेफड़े वजह होते हैं 

बिच्छू के फेफड़े को अपने आकार की वजह से बुक लंग्स कहा जाता है

ये किताब के मुड़े हुए पन्नों की तरह दिखता है, जिसमें हवा रुक सकती है

हवा की रिज़र्व मात्रा रहने की वजह से वो बिना हवा के एक्सचेंज के रह सकता है

बिच्छू की दिलचस्प बात ये भी है कि वे बिना भोजन के एक साल रह सकते हैं