कैसा रहा करता था हिमयुग का तापमान, क्या आप लगा सकते हैं अंदाजा?

हिम युग में पृथ्वी कितनी ठंडी थी, साइंटिस्ट ने इसका भी पता लगाया है.

उन्होंने 20 हजार साल पहले आई आइस एज के तापमान की गणनाएं की हैं.

तब यूरोप, एशिया सहित दोनों अमेरिकी महाद्वीपों में बर्फ छा गई थी.

यहां तक कि कि गर्मी के मौसमों में भी बर्फ पिघलती नहीं थी.

आर्कटिक में तापमान आज के औसत से 14 डिग्री तक कम होता था.

22 से 19 हजार साल पहले तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास हुआ करता था

यह आज के युग के औसत तापमान से करीब 8 डिग्री सेल्सिलस ही कम है.

वह हिमयुग 11 हजार साल पहले तक चला था.

साइंटिस्ट उससे आज के हिमयुग को समझने की कोशिश कर रहे हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें