5 Cocktails जो शहरों के नाम से जानी जाती हैं

Roopali Sharma | aug 27, 2024

किसी की शादी हो या पार्टी, कोई भी मौका ड्रिंक के बिना अधूरा है। लेकिन क्या आज इन 5 तरह के कॉकटेल की खासियत जानते हैं

इन ड्रिंक्स में एक टाइप कॉकटेल भी है जिसे पार्टीज और इवेंट्स में खूब एंजॉय किया जाता है। तो जानिए इससे जुड़ी खास बातें

दुनिया में ड्रिंक्स की कई वैरायटी हैं पर कुछ ऐसी भी हैं जिन्हें दुनिया की चर्चित टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स के नाम पर पहचाना जाता है

अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसे कौन से ड्रिंक्स हैं जिनके नाम शहरों के नाम पर रखें गए हैं. चलिए आपको बताते हैं

Moscow Mule: मास्को म्यूल की शुरुआत मॉस्को से ही हुई थी. यह वोडका, स्पाइसी जिंजर  बियर, लेमन जूस से बनती है

Manhattan Cocktail: इस ड्रिंक की शुरुआत मैनहट्टन क्लब से हुई थी। इसमें शराब, स्वीट वरमाउथ और बिटर्स इस्मेताल होता है  

Singapore Sling: यह एक जिन बेस्ड कॉकटेल है और इसकी शुरुआत सिंगापुर के  रैफल्स होटल में की गई

Cuba Libre: इस क्लासिक ड्रिंक की शुरुआत तब हुई जब संयुक्त राज्य अमेरिका से कोका-कोला का इंपोर्ट क्यूबा में शुरू हुआ

Long Island Iced Tea:  इस ड्रिंक को वोडका, टकीला, लाइट रम, ट्रिपल सेक, जिन और कोला से  बनाया जाता है.