हार्ड वाटर से बाल धोते वक्‍त रखें इन बातों का ख्‍याल

कई इलाके ऐसे हैं जहां घरों में हार्ड वाटर की सप्‍लाई आती है.

हार्ड वॉटर बालों को काफी नुकसान पहुंचाता है और उन्हें बेजान बना देता है

कुछ बातों को ध्‍यान में रखें तो इसके असर को कम किया जा सकता है.

हार्ड वाटर के असर को कम करने के लिए आप शॉवर में फिल्टर लगवा सकते हैं.

बाल धोने के बाद एक चम्मच सिरका पानी में मिलाकर रिंस करें तो असर कम होगा.

शैंपू से पहले बालों पर नारियल तेल लगाएं, यह हार्ड वाटर से प्रोटेक्‍शन देगा.

मिनरल शैंपू का प्रयोग करें और सप्ताह में एक बार डीप कंडीशनिंग मास्क लगाएं.

बाल धोने के बाद अंत में आरओ वॉटर से बालों को रिंस कर सकते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें