ये है दुनिया की सबसे महंगी चाय, कीमत जानकर होश उड़ जाएंगे!

by Roopali Sharma | aug 29, 2024

दुनिया की सबसे महंगी चाय दा-होंग पाओ टी चीन में मिलती है. इसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए एक किलोग्राम है

दा-होंग पाओ टी चाय की पत्तियां चीन के फुजियान के वूईसन इलाके में उगाई जाती हैं

दा होंग पाओ में कैफीन, थियोफिलाइन, पॉलीफेनोल्स और फ्लेवोनोइड्स मौजूद होते हैं. ऐसे में ये चाय सेहत के लिए कई तरीके से फायदेमंद साबित हो सकती है

दा होंग पाओ टी पीने से थकान को कम करने और ब्लड सर्कुलेशन के प्रोसेस को सही रखने में मदद मिल सकती है

Blood Circulation

दा होंग पाओ टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है इसलिए शराब पीने और धूम्रपान के हानिकारक प्रभावों को कम करने में मददगार साबित हो सकती है

Rich In Antioxidants

दुनिया की सबसे महंगी टी दा होंग पाओ के कॉस्मेटिक बेनिफिट हो सकते हैं.. ये एंटी एजिंग साइंस को कम करने में मदद कर सकती है

Skin Beneficial

दा होंग पाओ टी पीने से वजन कम करने और कफ की समस्या से राहत दिलाने में भी मददगार साबित हो सकती है

Weight Loss & Cough

दा होंग पाओ चाय विटामिन C से भरपूर होती है जो इम्युनिटी बूस्ट करती है. अगर इम्यूनिटी मजबूत होगी तो आप बीमारियों से बचे रहेंगे

Immunity Booster

दा होंग पाओ टी एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होते हैं, हृदय स्वास्थ्य में सुधार करते हैं

Heart Health