By ROOPALI SHARMA | August 30, 2024

मेंटल हेल्थ के लिए अपनाएं जबरदस्त टिप्स 

आजकल की लाइफस्टाइल में Stress में रहना कॉमन है लेकिन, तनाव लगातार बना रहे तो धीरे-धीरे डिप्रेशन के हालात आ जाते हैं 

Stress

आज यहां हम Good Stress की बात कर रहे हैं. ये आपकी सिचुएशन पर डिपेंड करता है कि आपको किस टाइप का Stress है

Good Stress

अगर आप किसी अच्छी सिचुएशन में स्ट्रेस ले रहे हैं तो ये Good Stress है. जैसे किसी के यहां बच्चा पैदा होने वाला है तो ये गुड स्ट्रेस माना जाता है

Good Stress List

Situations

कोई कॉम्पिटिशन हो या गेम, पहली डेट पर जाने की बात हो या नई जॉब शुरू करना, स्ट्रेस का होना पॉजिटिविटी को दर्शाता है

Feel Good

गुड स्ट्रेस भले ही कुछ देर के लिए मिलता है पर ये हमें इंस्पायर करता है. मोटिवेशन मिलने से भी अच्छा महसूस होता है

Meditation

मेंटल स्ट्रेस दूर करने के लिए कुछ तरीके अपनाएं जा सकते हैं. जैसे योग के जरिए मेंटल Stress को काफी हद तक घटा सकते हैं 

Good Sleep

लगातार नींद की कमी की वजह से तनाव का लेवल बढ़ सकता है. युवाओं को प्रति रात 7-9 घंटे की नींद लेने का लक्ष्य रखना चाहिए

Healthy Diet

एक हेल्दी डाइट तनाव के लेवल को कम करने में मदद कर सकता है. फल, सब्जियां और साबुत अनाज जैसे हेल्दी सुपर फूड्स खाएं

स्ट्रेस मैनेजमेंट तकनीकों की प्रैक्टिस करके और तनाव के लेवल को कंट्रोल करके, आप तनाव के फायदों का लाभ उठा सकते हैं