21 साल का लड़का बना अरबपति, दुनियाभर में चर्च

कैवल्य वोहरा तीसरी बार हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में सबसे युवा बने.

कैवल्य वोहरा की कुल संपत्ति ₹3,600 करोड़ है. वे भारत के सबसे अमीर युवाओं में शामिल हैं.

बेंगलुरु में जन्मे कैवल्य, 2022 में 19 साल की उम्र में हुरुन लिस्ट में पहली बार आए थे.

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ड्रॉपआउट होकर 18 की उम्र में ज़ेप्टो (Zepto) की शुरुआत की.

ज़ेप्टो की शुरुआत किराना डिलीवरी करने वाले प्लेटफॉर्म 'किराना कार्ट' के रूप में की गई.

ज़ेप्टो अब बेंगलुरु, लखनऊ, दिल्ली, चेन्नई जैसे शहरों में सेवाएं मुहैया करता है.

अगस्त 2023 में ज़ेप्टो ने यूनिकॉर्न का दर्जा प्राप्त किया, वैल्यूएशन $1.4 बिलियन.

फोर्ब्स के 30 अंडर 30 एशिया की सूची में कैवल्य वोहरा का भी नाम शामिल है.

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में 1,539 व्यक्तियों की संपत्ति ₹1,000 करोड़ से अधिक पाई गई.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें