एक नजर में जानें ओपीएस की 9 बड़ी खूबियां 

ओपीएस में रिटायरमेंट पर सैलरी की आधी पेंशन है. 

इसमें कर्मचारी को कोई भी अंशदान नहीं देना पड़ता. 

सरकार की ओर कुछ राशि भी जीपीएफ से मिलती है. 

रिटायरमेंट पर मेडिकल की सुविधा भी दी जाती है. 

पेंशन में हर छमाही महंगाई भत्‍ता भी जुड़ता जाता है. 

20 साल नौकरी पर ही आधी पेंशन के हकदार हो जाते हैं. 

10 साल से कम नौकरी पर मिनिमम 9 हजार पेंशन होगी. 

रिटायरमेंट के बाद मौत पर परिवार को 50 फीसदी पेंशन. 

80 साल की उम्र के बाद पेंशन की रकम और बढ़ जाती है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें