सांप ऐसे कि काट ले तो मरना तय, जानें आप भी

By Deep

Published Aug 30, 2024

Anaconda- शिकार के लपेट कर मारता है, फिर निगल जाता है.

Jararaca- जराराका दक्षिण अमेरिका के जंगलों के सबसे जहरीले सांप. ब्राजिल, पराग्वे और उत्तरी अर्जेंटीना में घर.

Black Mamba- यह काट ले तो 15 मिनट में मौत पक्की. 

Tiger Keelback- यह शरमाने वाला बेहद ही जहरीला सांप है.

Indian Cobra- ये काट ले तो इंसान पैरालाइज हो जाता है या फिर हार्ट अटैक आता है. 

Rattlesnake- उत्तरी अमेरिका का सांप काफी जहरीला होता है, लेकिन समय पर इलाज मिले तो बचा जा सकता है.

Common Krait- यह छेड़ेंगे तो ही काटता है. समय पर इलाज नहीं करवाया तो दिमाग सुन्न हो जाएगा और परलिसिस मार देगा.

Saw Scaled Viper- ये काटा तो तुरंत असहनीय दर्द होगी, स्वैलिंग होगा और मुंह से खून निकलना शुरू होगा.

Desert Horned Viper- अफ्रीका के इस सांप का जहर काफी खतरनाक होता है.

Philippine Cobra- 10 फीट की दूरी से ही जहर मार देता है और मिनटों में हार्ट अटैक या फिर सांस की गति रूकने से मौत तय है. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें