घर के इन 3 कोनों में भूल से भी ना लगाएं तुलसी पौधा

तुलसी पौधे का सनातन धर्म में बड़ा महत्व होता है.

बहुत से लोग इसे अपने घर में भी लगाते हैं.

देवघर ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल बताते हैं कि,

घर की दक्षिण दिशा में तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए.

दक्षिण दिशा यम की दिशा मानी जाती है.

घर के नैऋत्य कोण (दक्षिण पश्चिम दिशा) में भी इसे न लगाएं.

ये अशुभ मानी जाती है और इससे नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

अंधेरे वाली जगह पर भी तुलसी के पौधे को न रखें.

इससे तुलसी माता नाराज हो जाती हैं.