घर पर बनाएं इस पौष्टिक Milk Powder को और देखें असर!

by Roopali Sharma | aug 30, 2024

फिटनेस और अपनी सेहत के प्रति सजग लोग जानते हैं कि उन्हें क्या और कैसे खाना चाहिए, लेकिन क्या आप जानते हैं?

डॉक्टर रोज भीगे हुए बादाम और किशमिश खाने की सलाह देती हैं. खासकर अगर इन दोनों ड्राईफ्रूट को दूध में भिगोकर सेवन किया जाए तो यह सेहत के लिए चमत्कार कर सकते हैं

यह कॉम्बिनेशन पोषक तत्वों से भरपूर होता है और आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है. चलिए जानते है ऐसा करने से क्या लाभ मिलते हैं

किशमिश और बादाम दोनों ही ऊर्जा से भरपूर होते हैं. इन्हें दूध में मिलाकर पीने से आपके शरीर को दिनभर के लिए जरूरी एनर्जी मिलती है

Energy Booster

किशमिश में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जो पाचन तंत्र को हेल्दी रखने में मदद करती है

Digestive System

किशमिश और बादाम में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को चमकदार और युवा बनाए रखते हैं

Skin Beneficial

दूध कैल्शियम का Source है और जब इसे किशमिश और बादाम के साथ मिलाया  जाता है, तो यह हड्डियों को मजबूत बनाने में और भी प्रभावी हो जाता है

Stronger Bones

किशमिश और बादाम में पाए जाने वाले पौष्टिक तत्व हार्ट को हेल्दी रखते हैं.  इन्हें दूध में मिलाकर पीने से कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल रहता है

Heart Health

दूध के साथ इसका सेवन करने से ब्रेन फंक्शनिंग बढ़ती है और याददाश्त बेहतर होती है. यह बच्चों और बुजुर्गों दोनों के लिए लाभकारी है

Sharpness Of Brain

दूध में सोखकर रखे गए किशमिश और बादाम मिलाकर पीने से नींद की क्वालिटी में सुधार होता है

Sleep

रात को सोने से पहले एक गिलास दूध में 4-5 किशमिश और 2-3 बादाम डालकर रात भर के लिए भिगो दें. सुबह इसे उबाल लें और गुनगुना करके पी लें

How To Consume