नाखून को और खूबसूरत बना देंगे ये कमाल के Nail Art Designs

by Roopali Sharma | aug 30, 2024

नेल आर्ट का ट्रेंड काफी पुराना है लेकिन इसमें हर दिन नए आइडिया और डिजाइन आते रहते हैं. लड़कियां कई तरह के नेल आर्ट लुक लेती हैं

इन दिनों ग्लिटर नेल आर्ट का ट्रेंड खूब चल रहा है.  ग्लिटर नेल आर्ट बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता और ये हाथों को खूबसूरत लुक भी देता है

अगर आप नेल आर्ट बनवाने का सोच रही हैं, तो ग्लिटर नेल आर्ट की नई डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं

Shady Crystal: शेडी व्हाइट-ग्लिटर डिजाइन में क्रिस्टर और ग्लिटर का यूज किया गया है. इस तरह का नेल आर्ट पार्टी परफेक्ट हो सकता है

Plain Glitter Shade: एक नेल में ग्लिटर और बाकि में प्लेन शेड के साथ भी आप नेल आर्ट बना सकती हैं. इस तरह की नेल आर्ट आसानी से बन जाएगी

Double Color Look: ब्लू और स्काई ब्लू कॉम्बिनेशन में ग्लिटर नेल आर्ट अच्छी लग रही है. इस तरह की नेल आर्ट भी बनाना आसान है

Multicolor Nails:  ग्लिटरी मल्टीकलर नेल पॉलिश लें और इन्हें अलग-अलग लगा लें.  इस तरह की नेल आर्ट ट्रेंड में खूब है

Leaf With Glitter:  नेल पॉलिश लगाने के बाद ग्लिटर शेड्स और लीफ डिजाइन भी बना सकती हैं. आप लीफ की जगह फ्लॉवर भी बना सकती हैं

Simple Look: अगर सिपंल नेल आर्ट पसंद करती हैं तो ग्लिटर नेल पॉलिश से इस तरह का लुक ले सकती हैं.  इसके ऊपर प्लेन कोट पॉलिश जरूर लगाएं

Golden-Green Match:  गोल्डन ग्रीन कलर कॉम्बिनेशन वाली नेल पॉलिश भी आपके हाथों को खूबसूरत लुक देगी. इस तरह की नेल आर्ट ट्रेंडी है