इन 6 बीमारियों में गलती से भी न खाएं केला

Anshumala

Published- Aug 30, 2024

केला एक सस्ता फल होने के कारण इसे लोग खूब खाते हैं.

केले में आयरन, पोटैशियम, फाइबर, विटामिंस आदि भरपूर होते हैं.

 केले के फायदे हैं तो कुछ समस्याओं में इसे खाना नुकसानदायक भी है.

पोटैशियम हाई होने के कारण किडनी डिजीज होने पर न खाएं केला.

एलर्जी है तो केला न खाएं वरना खुजली, चकत्ते, ब्रीदिंग प्रॉब्लम हो सकती है.

डायबिटीज में भूलकर भी केला नहीं खाना चाहिए, तेजी से शुगर लेवल बढ़ता है.

ब्लोटिंग, अपच, गैस की समस्या होने पर केला खाने से परहेज करना चाहिए.

वजन घटाने की कोशिश में लगे हैं तो केला खाने से लाभ नहीं होगा.

माइग्रेन है तो इस फल के सेवन से इसके लक्षण ट्रिगर हो सकते हैं.