इतिहास के पन्नों से गायब हुये ये शहर

हमारे भारत देश साम्राज्य काफी फैला हुआ था.

समय के साथ यह सिमटता ही चला गया.

कई शहरों का तो अस्तित्व ही खत्म हो गया.

आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ शहरों के बारे में.

द्वारका- कहते हैं ये अरब सागर में डूबा एक शानदार शहर था.

मोहनजो दरो- इसे भी 1900 ईसा के आसपास छोड़ दिया गया था.

हड़प्पा- मोहनजो- दरों की तरह ये भी अब एक खोया हुआ शहर है.

सांची- इस शहर को किसी पहचान की जरूरत नहीं थी.

इस तरह वक्त के साथ कई शहर विलुप्त होते चले गये.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें