हरा ना होने पर भी इस द्वीप को क्यों कहा जाता है ग्रीनलैंड?

ग्रीनलैंड दुनिया का सबसे बड़ा द्वीप और यह कोई महाद्वीप नहीं है.

इसका 80 फीसदी हिस्सा बर्फ की चादर से ढका रहता है.

ऊपर से देखने में यह आर्कटिक देश सफेद दिखता है.

फिर भी हैरानी की बात ये है कि इसका नाम ग्रीनलैंड है.

लेकिन 25 लाख साल पहले यह हराभरा इलाका हुआ करता था.

इतिहासकार बताते हैं इंसान ग्रीनलैंड में 2500 ईसा पूर्व में आए थे.

13वीं सदी में आए इन्युइट्स ने ही यहां आज की संस्कृति बनाई थी.

कथा है कि डेनमार्क से आइसलैंड का एक खूनी निर्वासित किया गया था.

उसी ने लोगों को आकर्षित करने के लिए ग्रीनलैंड नाम रखा था.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें