सांस लेने के तरीके पर करें गौर, होगा तनाव दूर!

by Roopali Sharma | SEP 02, 2024

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव और चिंता होना आम बात  है. काम के दबाव अन्य कई कारणों से लोगों को चिंता का सामना करना पड़ रहा है

इसकी वजह से मानसिक और शारीरिक दोनों तरह की सेहत बिगड़ सकती है. यह समस्या किसी को भी किसी भी उम्र में और किसी भी कारण से हो सकती है

हेल्थलाइन के मुताबिक कुछ अलग तरह से ब्रीदिंग एक्सरसाइज करने से तनाव से राहत मिलती है  

रोजाना दिन में दो बार डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज करने से हमारे दिमाग को रिलैक्स महसूस होता है

Deep Breathing

इस प्राणायाम से तनाव और एंग्जाइटी कम होने के अलावा कॉन्संट्रेशन लेवल बढ़ता है

Anulom-Vilom

रोजाना 10 मिनट बॉक्स ब्रीदिंग एक्सरसाइज करने से इच्छाशक्ति में इजाफा होता है और दिमाग में सकारात्मक विचार आते हैं

Box Breathing

कपालभाति आसन आपके ब्लड में ऑक्सीजन के लेवल को बढ़ाकर आपके दिमाग को शांत करने में असरदार साबित होगा

Kapalbhati Asan

डायाफ्रामिक ब्रीदिंग एक्सरसाइज की मदद से आप स्ट्रेस और एंग्जायटी जैसी समस्याओं को जड़ से खत्म कर सकते हैं

Diaphragmatic Breathing

इस ब्रीदिंग एक्सरसाइज से तनाव और डिप्रेशन की समस्या से निजात मिलता है

Pursed Lip Breathing

नियमित रूप से बैली ब्रीदिंग एक्सरसाइज करने से दिमाग के फोकस करने की क्षमता बढ़ जाती हैं

Belly Breathing