महेश्‍वर का अहिल्‍या फोर्ट देखने हजारों लोग पहुंचते हैं 

Sumit Verma

इसका निर्माण देवी अहिल्या बाई ने कराया था

महेश्‍वर का किला उनके गौरव का बखान करता है

यहीं देवी अहिल्या बाई का पूजा स्थल भी दर्शनीय है

देवी अहिल्‍या बाई 1700 ई. में महेश्‍वर आईं थीं 

यहीं नर्मदा घाट है जहां भगवान शिव के कई मंदिर हैं 

यहां किला और घाट सुंदर कारीगरी का बेजोड़ नमूना है 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें