लागत कम, मुनाफा बंपर... इस फसल की करें खेती

किसान अमरूद की खेती की ओर बढ़ रहे हैं.

रामपुर के किसान जहांगीर 2016 से अमरूद की खेती कर रहे हैं.

इस खेती में कम लागत और बेहतर मुनाफा मिलता है. 

80 बीघा में अमरूद की खेती से अच्छा मुनाफा होता है.

अमरूद की खेती से 3-4 लाख का मुनाफा हो सकता है.

मलिहाबाद का एल 49 अमरूद उच्च उपज देता है.

एक पेड़ साल में दो बार 1 क्विंटल फल देता है.

हर तरह की मिट्टी और गर्मी में इसकी खेती हो सकती है.

सर्दियों में 2 बार और गर्मियों में 3 बार सिंचाई करें.

इस खेती के लिए गोबर खाद उपयोग करें.