स्‍पेस में क्‍या करेगी भारत की रोबोट व्‍योममित्र?

Gyanendra Mishra

Published- Sep 01, 2024

गगनयान मिशन के पहले चरण में भारत टेस्‍ट फ्लाइट भेजेगा

टेस्‍ट फ्लाइट में एस्‍ट्रोनॉट नहीं बल्‍क‍ि रोबोट व्योममित्र होगी.

व्योममित्र बिल्‍कुल इंसानों की तरह दिखने वाली रोबोट है.

मकसद ये पता करना है क‍ि स्‍पेस में इंसान पर कैसा असर होगा.

व्योममित्र की खोपड़ी इंजीनियरिंग का नायाब अजूबा मानी जा रही.

इसे एल्युमिनियम से तैयार क‍िया गया है, ताक‍ि दबाव झेल सके.

रोबोट में कई तरह के सेंसर लगे हुए हैं, जो डेटा इकट्ठा करेंगे. 

इंसानी शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों का डेटा यह रिकॉर्ड करेगी.

इन्‍हीं डेटा का विश्लेषण करने के बाद इंसानों पर आजमाया जाएगा.