Bajaj Housing Finance IPO के लिए इंतजार खत्म, 9 सितंबर को खुलेगा इश्यू

by Roopali Sharma | SEP 02, 2024

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO का लंबे वक्त से इंतजार हो रहा है. अब यह इंतजार खत्म होने जा रहा है क्योंकि IPO की डेट्स सामने आ गई हैं

यह-पब्लिक इश्यू 9 सितंबर को खुलेगा और 11 सितंबर को बंद होगा. यह बात कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) से सामने आई है

IPO का साइज 6,560 करोड़ रुपये होगा. इसमें 3,560 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही 3,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल रहेगा

RHP फाइ‌लिंग के अनुसार, प्राइस बैंड की डिटेल 3 सितंबर को जारी की जाएगी.  एंकर इनवेस्टर IPO में 6 सितंबर को बोली लगा सकेंगे

इस साल जून में बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने 7,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे

Bajaj Housing Finance IPO के लिए कोटक Axis Capital, JM Financial, IIFL Securities, Goldman Sachs India Securities and SBI कैपिटल मार्केट्स बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं

इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार आईपीओ आज 60 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. IPO के जीएमपी 30 तारीख से अबतक इजाफा देखने को मिला है

बजाज हाउसिंग फाइनेंस की स्थापना 2008 में हुई थी.  यह बजाज फाइनेंस की सब्सिडियरी कंपनी है.  बजाज फिनसर्व का बजाज फाइनेंस में 51.34 प्रतिशत हिस्सेदारी है

कंपनी अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाली आय का इस्तेमाल कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए भी करेगी

वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 5% उछलकर 483 करोड़ रुपये पर पहुंच गया