बरसात में हो रही है मछलियों की मौत, करें ये आसान उपाय

बारिश के बाद तालाब की सतह पर मछलियों का तैरना आम है.

बाहरी पानी से तालाब की गुणवत्ता खराब होती है.

तालाब के पानी की देखभाल काफी जरूरी होती है.

मछली पालन से किसानों की अच्छी आय होती है.

बारिश के मौसम में भी तालाब की सफाई जरूरी है.

इस मौसम में ऑक्सीजन की कमी से मछलियां सतह पर तैरती हैं.

ऐसे में O2plus टैबलेट का उपयोग ऑक्सीजन बढ़ाता है.

ज़ीओ लाइट गंदे पानी को साफ करने में सहायक है.

तालाब की समय पर देखभाल से मछलियां सुरक्षित रहती हैं.