अपने ही पार्टनर और बच्चों को खा जाते हैं ये जीव!

आमतौर पर अपने पार्टनर और बच्चे सभी को प्यारे होते हैं 

ज्यादातर जीव इन्हें बचाने के लिए अपनी जान तक दे देते हैं

कुछ ऐसे भी जीव हैं, जो भूख लगने पर अपने पार्टनर और बच्चे खा लेते हैं 

क्यूट सा दिखने वाला चूहा (हैमस्टर) कैद में होने पर अपनी पार्टनर और बच्चे खा लेता है

सैंड टाइगर शार्क कोख के भीतर ही अपने भाई-बहनों को खाना शुरू कर देते हैं 

ब्लैक विडो मकड़ी संबंध बनाने के बाद अपने ही पार्टनर को खा जाती है 

प्रेइंग मैंटिस अपने साथी को मेटिंग के बाद ही खा जाते हैं, सबसे पहले ये सिर को खाते हैं

गप्पी नाम की मछली भी अंडे देने के बाद मादा गप्पियों को खा जाती है 

प्रकृति के ये ऐसे अजीबोगरीब फैक्ट हैं, जो हैरान कर देता है