इस फसल की खेती किसानों को देगी 3X मुनाफा

सहारनपुर के सुरेंद्र ने साठा धान की ऑर्गेनिक खेती शुरू की.

साठा धान के बीज सीधे खेत में बोए जाते हैं.

ये धान कैल्शियम से भरपूर है, हड्डियों को मजबूत बनाती है.

साठा धान के चावल शुगर फ्री होते हैं.

ये चावल बच्चों की इम्युनिटी भी बढ़ाते हैं.

साठा धान के चावल मार्केट में ₹200 प्रति किलो बिकते हैं.

इस धान की फसल में कीड़ा नहीं लगता है.

इसमें ऑर्गेनिक खाद का उपयोग होता है.

किसान इसकी खेती से तीन गुना अधिक लाभ कमा सकते हैं.