यदि इतनी लंबाई है तो कैंसर का खतरा है ज्यादा

L. Narayan

Published- Sept 3, 2024

कैंसर लाइलाज बीमारी है जिसका आज भी पूरी तरह इलाज नहीं है. 

एक रिसर्च के मुताबिक किसी व्यक्ति के कद का संबंध कैंसर से है.

कहा गया है कि लंबे कद के व्यक्तियों को कैंसर का खतरा ज्यादा है.

10 सेंटीमीटर की ज्यादा लंबाई पर कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.   

रिसर्च के मुताबिक ज्यादा लंबे व्यक्तियों में कोशिकाएं ज्यादा होती है.

ज्यादा कोशिकाएं होने से जीन के डैमेज का खतरा बढ़ जाता है. 

जब डैमेज जीन बहुत ज्यादा जमा होने लगता है तब कैंसर होता है. 

कैंसर से बचने के लिए कुदरती चीजों का सेवन करना जरूरी है. 

हेल्दी डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज कैंसर से बचा सकता है. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें