अरहर की खेती करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

पलामू में धान और अरहर की खेती हो रही है.

वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के तहत अरहर को बढ़ावा मिल रहा है.

इसकी देखभाल रोपनी से कटाई तक करनी होती है.

कृषि विशेषज्ञ डॉ० अखिलेश साह ने बताया कि,

किसान ऊंची या मध्यम जमीन में अरहर उगाएं.

इसके साथ ही जल निकासी वाले खेत चुनें.

मेढ़ बनाकर जल निकासी की सुविधा का उपाय करें.

पेंडिमेथिलीन और इमेजाथाईरीपर दवा का छिड़काव करें.

फूल आने पर कीटों का खतरा बढ़ता है.

सूखे फूलों पर क्यूरक्रोन दवा छिड़कें.