जानिए GMR पावर के शेयरों में 5% का उछाल क्यों आया?

by Roopali Sharma | SEP 04, 2024

एक मल्टीबैगर शेयर पिछले कई महीने से निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दे रहा है. इस शेयर ने पिछले 3 महीने में ही निवेशकों की रकम को दोगुना कर दिया है

3 सितंबर को इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. हम जिस कंपनी के शेयर की बात कर रहे हैं, उसका नाम GMR Power and Urban Infra Ltd  है

इस शेयर की कीमत अभी 141.21 रुपये है. यह शेयर पिछले काफी समय से निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे रहा है

इस शेयर ने एक साल में निवेशकों को 300 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.  एक साल में यह रिटर्न 314 फीसदी रहा

आपने एक साल पहले इस कंपनी के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो यह निवेश बढ़कर 4.14 लाख करोड़ रुपये हो चुका होता

यह कंपनी GEPL की सब्सिडियरी कंपनी है. GPUIL का मुख्य काम एनर्जी सेक्टर, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्वर और ट्रांसपोर्ट से जुड़ा है

ब्रोकरेज फर्म बीएंडके सिक्योरिटीज ने GMR पावर और अर्बन इंफ्रा लिमिटेड पर 'बाय' रेटिंग शुरू की और 184 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है

जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल लगभग 43.4 प्रतिशत बढ़ा है.  यह Q1FY24 में 1,124 करोड़ रुपये से 1,612 करोड़ रुपये हो गया

10,090 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ GMR  पावर लिमिटेड के शेयर 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए