Bajaj Housing Finance IPO का तय हो गया प्राइस बैंड!

by Roopali Sharma | SEP 04, 2024

 Bajaj Group की कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO आ रहा है और ये अगले हफ्ते ओपन  होगा  

इस इश्यू के जरिए कंपनी बाजार से 6500 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने की तैयारी में है और अब इसके प्राइस बैंड का खुलासा भी कर दिया गया है

कंपनी ने इस आईपीओ के लिए शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये, लोअर प्राइस बैंड 66 रुपये और अपर प्राइस बैंड 70 रुपये तय किया है

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO 9 सितंबर को खुलेगा और निवेशक 11 सितंबर तक बोली लगा पाएंगे. लेकिन बड़े निवेशक के लिए IPO 6 सितंबर को खुलेगा

11 सितंबर तक क्लोजिंग के बाद कंपनी के शेयरों के अलॉटमेंट का प्रोसेस 12 सितंबर को और रिफंड प्रोसेस 13 सितंबर को होगा

इस इश्यू का साइज 6,560 करोड़ रुपये है और इसके जरिए कंपनी 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले कुल 937,142,858 शेयरों के लिए बोलियां मांगेगी

अपर प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो एक लॉट के लिए मिनिमम 14,980 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा

ये हाउसिंग फाइनेंस फर्म Bajaj Group का हिस्सा है. रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च, 2024 तक बजाज हाउसिंग फाइनेंस के 3,08,693 एक्टिव कस्टमर्स थे, जिनमें से 81.7 फीसदी Home Loan ग्राहक थे