इस सब्जी के आगे मटन-चिकन भी हैं फेल

आज हम आपको एक दुर्लभ सब्जी के बारे में बताएंगे.

ये शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा कर सकती है.

ये बारिश के मौसम में उगती है और सेहतमंद मानी जाती है.

इस सब्जी को 'धरती का फूल' कहते हैं.

इसे 'जंगली मशरूम' के नाम से भी जाना जाता है.

ये यूपी के जंगलों में पाई जाती है.

ये सब्जी मटन-चिकन से भी महंगी होती है.

लखीमपुर में ये ₹800-₹1000 प्रति किलो बिकती है.

इस सब्जी से आपका शरीर मजबूत होता है.