BMW का दूसरा नाम क्या है?

Jai Thakur

Published- Sept 4, 2024

बीमर बीएमडब्ल्यू की गाड़ियों को कहा जाता है.

लेकिन इसकी शुरुआत केवल एक बाइक से हुई थी.

बीएमडब्ल्यू की रेसिंग बाइक को बीमर कहा जाता था.

इसे यह नाम ब्रिटेन में एक रेस में मिला था.

यहां एक ब्रिटिश कंपनी बीजर अपनी बाइक उतारती थी.

इस रेस को कई साल तक बीएमडब्ल्यू ने डॉमिनेट किया.

बीएमडब्ल्यू का नाम बोलने में थोड़ा मुश्किल था.

इसलिए धीरे-धीरे नाम बीमर दिया जाने लगा. 

यही नाम केवल बाइक से उठकर BMW ब्रांड की पहचान बन गया.