अशांत मन को शांत करें ये 8 मंत्रों का जाप!

by Roopali Sharma | SEP 05, 2024

शारीरिक स्वास्थ्य की तरह मेंटल हेल्थ भी जरूरी है. मानसिक तौर पर सही न होने की वजह से इंसान किसी भी कार्य को पूरे फोकस के साथ नहीं कर पाता है

ज्योतिष शास्त्र में कई चमत्कारी मंत्रों का उल्लेख मिलता है. इसका नियमित जाप करने से व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक कष्टों से मुक्ति मिल जाती है

अगर आप मानसिक कष्टों का सामना कर रहे हैं तो भोलेनाथ का ध्यान करें. इसके लिए 'ॐ नमः शिवायः का जाप करें.  यह मंत्र आपकी परेशानी दूर कर सकता है

​Om Namah Shivaya

महामृत्युंजय मंत्र एक और शक्तिशाली मंत्र है जो मृत्यु के भय पर विजय पाने में मदद करता है और शांत, शांत मन का परिणाम देता है

​Mahamrityunjaya Mantra

वर्तमान समय में काफी ज्यादा लोग तनाव की परेशानी से गुजर रहे हैं. स्ट्रेस कम करने के लिए गायत्री मंत्र का रोजाना सुबह जाप करें

Gayatri Mantra

आप सुकून और मन की शांति पाना चाहते हैं तो गणेश जी के मंत्रों का जाप कर सकते हैं. हर दिन 108 बार जपें. इससे आपके मन को शांति मिलेगी

Om Gan Ganapataye Namaha

भगवान विष्णु को समर्पित यह मंत्र उनकी शक्ति और आशीर्वाद को जगाने में मदद करता है

​Om Namo Bhagavate Vasudevaya

अगर मन में किसी भी प्रकार की घबराहट, डर, चिंता और किसी भी कार्य की सफलता प्राप्त करने के लिए लगातार प्रतिदिन इस मंत्र का जाप करें

Om Han Hanumate Namah

सूर्य देव को सुख-समृद्धि का देवता माना जाता है इसलिए सूर्य देव का 11 बार जप करें. प्रतिदिन करने से जीवन कि सभी परेशानियां खत्म हो जाती हैं 

Om Surya Devaya Namah