सैलरी देने का पैसा

खत्म कैसे हो जाता है?

Rohit Jha/News

हिमाचल प्रदेश गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है

उसके पास सरकारी कर्मचारियों की सैलरी देने का पैसा नहीं हैं

सैलरी सही समय पर नहीं मिल पा रही है

पेंशनर्स को पेंशन का भुगतान समय पर नहीं हो पा रहा है

सबसे पहले आपको राज्य की आमदनी के बारे में बताते राज्य- टैक्स कलेक्शन कर कमाते हैं

केंद्र सरकार से भी पैसा मिलता है सहायता अनुदान राशि-कुछ शर्तों के साथ केंद्र पैसा देता है

केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए भी पैसा मिलता है

कर्मचारियों का वेतन राज्य की कमाई से ही होता है

लेकिन मुश्किल तब हो जाती है जब खर्च आमदनी से ज्यादा होते है

एक्सपर्ट्स के मुताबिक–  राज्य के अनापशनाप खर्च वेतन और पेंशन पर ज्यादा खर्च का बढ़ता बोझ राज्यों के लिए सिरदर्द है

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें