दुनिया का सबसे लंबा रेल रूट, 7 दिन तक चलती है गाड़ी

Jai Thakur

Published- Sept 5, 2024

ट्रांस-साइबेरियन दुनिया का सबसे लंबा रेल रूट है.

यह रूस के मॉस्को से उत्तरी कोरिया के प्योंगयांग तक जाता है.

इस रास्ते में ट्रेन 10,214 किलोमीटर का सफर तय करती है.

ट्रेन सफर में 142 छोटे-बड़े शहरों को पार करती है.

इस ट्रेन को 8 टाइम जोन पार करने होते हैं.

यात्रियों को इस बीच कई खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं.

ट्रांस-साइबेरियन रेलवे की शुरुआत 1916 में हुई थी.

नॉर्थ कोरिया से ये ट्रेन महीने में 2 बार रूस जाती है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें