गणेश चतुर्थी पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Anshumala

Published- Sep6, 2024

देश भर में कल 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट किया जाएगा.

गणेशोत्सव पूरे 10 दिन तक देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है.

बप्पा की प्रतिमा को घर में स्थापित कर भक्त पूजा-पाठ, व्रत रखते हैं. 

17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन इस महोत्सव का समापन होगा.

बप्पा का रूप सबसे निराला, जब आए परेशानी, पल में हल निकाला. हैप्पी गणेश चतुर्थी!

 विघ्नहर्ता की कृपा रहे आप पर, हर काम में मिले सफलता. जीवन में आए खुशहाली.

गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया... गणेश चतुर्थी की ढेरों बधाई!

आंखें खोलो, देखो खास संदेश आया, गणेश चतुर्थी की शुभकामना साथ लाया.

आपके जीवन में आए खुशियों का उजाला, लंबोदर दूर करें हर बाधा. हैप्पी गणेश चतुर्थी!