10 दिन ऐसे करें सजावट, गणपति बप्पा के महोत्सव पर ऐसे सजाएं अपना घर.

पहले दिन आप फूलों और रंगोली बनाकर सजावट करें.

दूसरे दिन- केले व अन्य पेड़ों के पत्ते जैसे आम, अशोक और पीपल से सजाएं.

तीसरा दिन- फ्यूजन लाइटिंग से बप्पा का दरबार सजा सकते हैं.

चौथा दिन- रंगों का प्रयोग करके आप सजा सकते हैं.

पांचवा दिन- रंगीन कागज और गुब्बारे से सजाएं.

सांतवा दिन- थाली डिजाइन का आइडिया भी एक बेस्ट तरीका है.

आठवां दिन- दिया लुक देकर आप दिन खास बना सकते हैं.

नौवां दिन- पुरानी साड़ियों और दुपट्टे का सजावट में करें इस्तेमाल.

दसवां दिन- पारंपरिक सजावट कीजिये और बप्पा को विदा कीजिये.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें