हर मौसम में फायदेमंद है ये पहाड़ी फल

पहाड़ी ककड़ी में विटामिन और फाइबर होते हैं.

इसकी कीमत 80-100 रुपये होती है.

पहाड़ों की ककड़ी आकार में छोटी होती है.

आयुर्वेदाचार्य डॉ. सुशांत मिश्रा बताते हैं कि,

ये प्राकृतिक खीरे से अधिक गुणकारी है.

इस ककड़ी से पेशाब की जलन ठीक होती है.

ये पथरी के दौरान फायदेमंद है.

ये बरसात में पेट की गर्मी कम करती है.

सर्दियों में इसे स्टोर कर खाया जाता है.