कभी पौधा लगता है, तो कभी कुछ और, चौंका देती हैं इस जीव की ये बातें!

समुद्री स्पंज दुनिया के सबसे सरल बहुकोशीय जीव माने जाते हैं.

वे पृथ्वी पर 50 करोड़ साल पहले से ही मौजूद है.

इनकी 5000 से अधिक प्रजातियों में से 200 साफ पानी में रहती हैं.

इनका कोई तंत्रिका तंत्र, दिमाग, या प्रवाह तंत्र नहीं होता होता है.

इनके सैकड़ों छेद वाले शरीर में केवल कोशिकाओं की परतें होती हैं.

वे अपने छिद्रों से समुद्री पानी को छानकर सूक्ष्म जीवों को खाते हैं.

ये पानी से कार्बन डाइऑक्साइड तक सोख सकते हैं.

समुद्री स्पंज को काफी मात्रा में आयोडीन होता है.

इन्हें अक्सर गलती से मूंगा या फिर पौधा समझ लिया जाता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें