Sumit Verma

राधारानी के भक्त और वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज श्रेष्‍ठ संत हैं

 प्रेमांनद जी महाराज की प्रसिद्धि देश-विदेश में फैली हुई है

प्रेमानंद जी महाराज के भजन और सत्संग में दूर-दूर से लोग आते हैं

प्रेमानंद जी महाराज का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था 

उनका नाम अनिरुद्ध कुमार पांडे है, वे ब्राह्मण परिवार से हैं

 उन्होंने 13 वर्ष की आयु में ब्रह्मचारी बनने के लिए घर छोड़ दिया था

संन्‍यासी जीवन में उनका नाम आरयन ब्रह्मचारी रखा गया था

श्री चैतन्य लीला और रासलीला देखने के बाद  उनका मन बदल गया

वे राधारानी-श्रीकृष्ण के चरणों में आ गए और भगवद् प्राप्ति में लग गए

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें